तेजस्वी-सम्राट बहस पर भड़के तेज प्रताप यादव, बोले- "हम होते तो बुखार उतार देते"
Patna: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। इस बहस को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव जमकर बरसे और बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला। तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी की भाषा और व्यवहार बिल्कुल भी एक जिम्मेदार नेता जैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैं सदन में होता तो उनका बुखार उतार देता। ये लोग डरपोक हैं, तर्क और सवालों से भागते हैं, इसलिए गाली-गलौज पर उतर आते हैं।"
गांधी के हत्यारे की सोच रखने वाले लोग हैं
तेज प्रताप ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा, "सम्राट चौधरी अब सिर्फ नाम के नेता रह गए हैं। वे उस पार्टी से आते हैं जहां नाथूराम गोडसे जैसे विचारों का सम्मान होता है। गांधी जी की हत्या करने वाले जिस सोच से आते हैं, उनसे लोकतंत्र की उम्मीद नहीं की जा सकती।"
जनता के सवालों पर सरकार दिखा रही है गुंडागर्दी
तेज प्रताप का कहना है कि जब विपक्ष जनता की परेशानियों को सदन में उठाता है, तो सरकार जवाब देने की बजाय धमकी और गाली-गलौज पर उतर आती है। उन्होंने कहा, "बीजेपी नेताओं के लिए अब किसी के पिता को गाली देना आम बात हो गई है। क्या इन्हें अच्छा लगेगा अगर हम भी इन्हीं की भाषा में जवाब दें?"
सदन को अखाड़ा बना रही बीजेपी
तेज प्रताप ने कहा कि विधानसभा जैसी गंभीर और लोकतांत्रिक जगह पर इस तरह की भाषा और बर्ताव बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, "सदन में विपक्ष जनहित के मुद्दे उठा रहा है, लेकिन बीजेपी नेता गाली-गलौज और बदजुबानी से चर्चा को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग मुद्दों से भाग रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।"
बिहार विधानसभा में हालिया बहस सिर्फ शब्दों की नहीं, बल्कि राजनीतिक संस्कारों की भी परीक्षा बन गई है। तेज प्रताप यादव का तीखा रिएक्शन यह बताता है कि विपक्ष अब ज्यादा आक्रामक मूड में है और आने वाले दिनों में सदन में और गर्मी देखने को मिल सकती है।