पवन सिंह को लेकर तेज प्रताप का बड़ा बयान: कहा- नजरों से गिर गए हैं, जानिए वजह 

 

Patna: भोजपुरी के पवार स्टार पवन सिंह के उस वजह खूब चर्चा में आ गया, जब महुआ विधायक तेज प्रताप यादव से उनके दरार की खबरें सामने आई। जिसके बाद कई बातें सामने आयी जो सच नहीं थी। वहीं, हमारे चैनल ''न्यूज़ हाट'' से उन्होंने खुलासा करते हुए इस मामले की सच्चाई बताई। 

तेज प्रताप यादव ने बताया कि, उन्होंने पवन सिंह को उनके बर्थडे पर सुभकामनाए देने के लिए फोन किया था। फोन पवन सिंह के PA ने उठाया था और समय ड्रिंक किया हुआ था। जसिके बाद पवन सिंह के PA ने मुझे अनाप-शनाप बोलने लगा, जिसके बाद से पवन मेरे नजरों से गिर गया। 

हालांकि, तेज प्रताप ने ये खुलासा नहीं किया कि आखिर पवन सिंह ने दुबारा उनसे बात करने की कोशिश क्यों नहीं की। जब तेजू भइया से पवन या खेसारी लाल यादव में से किसे अपनी पार्टी में शामिल या सपोर्ट करेंगे तो उन्होंने कहा: ''खेसारी को वो काफी अच्छे इंसान ही नहीं बल्कि एक अच्छे एक्टर भी है। उनसे पवन सिंह और सभी को एक्टिंग सीखनी चाहिए। और अगर वो चुनाव में खड़े होना चाहते हैं तो मैं खेसारी को सपोर्ट करूंगा।''

इसके अलावा जब तेज प्रताप से पटना में कहां जाना पसंद करते है पूछा गया है तो उन्होंने बताया, कि वे सिटी सेंटर काफी जाया करते है। वहां पर काफी तदार में लोग उनका इंतजार करते हैं। वे सभी के समस्याओं को सुनते हैं और उसी समय निष्कर्ष निकलते हैं। तेज प्रताप ने आगे यह भी बताया कि, वो अक्सर वहां स्टार बग में कॉफी पीने जाते हैं। 

जब उनसे भतीजे ईराज के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भाबुक होते हुए कहा: अभी तक मिले नहीं है लेकिन बहुत प्यारा बच्चा है, मैं उसे अपनी सारी संपत्ति दे दूंगा। वो मेरे जैसा बनेगा तेजस्वी तो नही बन पाया, वो कफी कम उम्र में बड़ा नाम करेंगे ये मेरा आशीर्वाद और विश्वास है।