बिहार के सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज,पूर्णिया, अररिया में भूकंप के झटके हुए महसूस,  तीव्रता 4.3 

 

बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार की सुबह-सुबह सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज,पूर्णिया, अररिया में ये झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है. भूकंप से जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर अंदर था. 

इसके अलावा बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आए भूकंप के झटकों की सूचना सबसे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी थी. NCS के मुताबिक, भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया. इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.