एमएलसी चुनाव को लेकर महागठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

 

बिहार विधान परिषद के खाली हुए 5 सीटों पर आगामी 31 मार्च को चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बीच अब महागठबंधन के तरफ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है. इसमें से तीन सीटों पर जेडीयू, 1 पर आरजेडी और 1 पर सीपीआई उम्मीदवार को उतारा गया है. लालू यादव के अंतिम मुहर लगाने के बाद महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेस कर नामों का ऐलान किया. 

आपको बता दें कि महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी नामों की घोषणा की. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन ने जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगी है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉक्टर संजीव कुमार सिंह का नाम है. जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के केदारनाथ पांडे के सुपुत्र आनंद पुष्कर सीपीआई उम्मीदवार बनाए गए हैं.