वैशाली में बिजली विभाग के क्लर्क को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार 

 

वैशाली में बिजली विभाग के क्लर्क को निगरानी विभाग ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बिजली विभाग के क्लर्क ने नए बिजली कनेक्शन देने के लिए तीस हजार रुपये घूस की मांग की थी. इसी शिकायत के आधार पर पटना निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए रेलवे कॉलोनी से बिजली विभाग के क्लर्क को गिरफ्तार किया.

आपको बता दें कि हाजीपुर के जिला बिजली ऑफिस के क्लर्क जयकुमार के ऊपर रिश्वत लेने का मामला कई महीनों से चल रहा था शिकायत मिलने के बाद निगरानी अधिवेशन ब्यूरो ने मामला को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम छापेमारी दल के साथ हाजीपुर पहुंची और रिश्वतखोर बिजली विभाग के अधिकारी के बताएं ठिकानों पर पहुंची जहां बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा 30 हजार रिश्वत के रूप में मांगा गया, वही देते समय ही निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. निगरानी टीम ने जयकुमार को हाजीपुर सर्किट हाउस में लेकर गए. वहां पर पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई जारी रखेगी.