इंतजार खत्म, BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम हुआ जारी 
 

 

बीपीएससी (BPSC) की तरफ से बिहार में शिक्षक बहाली के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया गया है. सबसे पहले हिन्दी का रिजल्ट आउट हुआ है. इसमें कुल 525 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं अब संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी विषय का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वैसे अभी  उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी हुआ है. हालांकि आज प्राइमरी का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. अभ्यर्थी इस रिजल्ट को https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं. सबसे पहले 11वीं और 12वीं के हिन्दी विषय का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुआ है. रिकॉर्ड समय में बिहार लोक सेवा आयोग ने नतीजों की घोषणा करनी शुरू कर दी है.