महापर्व छठ पर पूरा बिहार आस्था के रंग में हुआ सराबोर, पहला अर्घ्य आज 

 

लोक आस्था के महापर्व छठ पर पूरा बिहार आस्था के रंग में सराबोर है. हर तरफ छठी मइया के गीत गुंजायमान हो रहे हैं। सड़कें और गलियां सज गई हैं. घाट चकाचक हो गए हैं. आज शाम अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं गुरुवार की सुबह उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्‍य दिया जाएगा. वैसे इसके पहले मंगलवार की शाम खरना पूजा हुई. खरना का प्रसाद लेने के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरु कर दिया है.

आपको बता दे कि महापर्व को लेकर पूरा बिहार छठमय नजर आ रहा है. हर तरफ साफ-सफाई देखी जा रही है. राजधानी पटना में शायद ही कोई ऐसी सड़क हो या गली जिसे सजाया ना गया हो। घाटों पर भी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वैसे बता दे छठ को लेकर पटना, बक्‍सर, सारण, बेगूसराय और भागलपुर के गंगा घाटों को दुरुस्‍त कर दिया गया है. व्रती आज शाम 4 बजकर 56 मिनट से 5 बजकर 25 मिनट तक अर्घ्य दे सकते हैं. जबकि गुरुवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट के बाद उदीयमान सूर्य को अर्घ्‍य देने का सही समय है.