पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, सभी लोगों की बारीकी से हो रही जांच 

 

पटना के एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया है. पूरे एयरपोर्ट की स्कैनिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार किसी ने फोनकर पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी पुष्टि की है. 

आपको बता दें कि एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि SOP के तहत बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है. एयरपोर्ट के अंदर और बाहर स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है.

बता दें कि पिछले साल जुलाई 2022 में ऐसी खबर सामने आई थी. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक बम रखे जाने की खबर एक व्यक्ति ने दी थी. इसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर उतारा गया था. हालांकि बम नहीं मिला था.