पटना जंक्शन जाने की सोच रहे हैं? पहले ये नया ट्रैफिक प्लान ज़रूर जान लें, नहीं तो फंस जाएंगे!
Patna: आप अगर पटना जंक्शन के रास्ते ट्रेन पकड़ने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए। अब जंक्शन के चारों तरफ बेतरतीब ऑटो और ई-रिक्शा की भीड़ नजर नहीं आएगी। यातायात पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है, जिसका सीधा असर आम यात्रियों और ऑटो चालकों दोनों पर पड़ेगा।
कंकड़बाग, पटना सिटी और हाजीपुर की गाड़ियों पर रोक
अब कंकड़बाग, पत्रकार नगर, पटना सिटी और हाजीपुर की ओर से आनेवाले ऑटो और ई-रिक्शा सीधे पटना जंक्शन के सामने नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अब करबिगहिया की ओर से पीछे की तरफ जाएंगे, वहीं से यात्री उतारेंगे और वहीं से वापसी करेंगे। ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने साफ कहा कि जंक्शन के पूर्वी हिस्से में बहुत ज्यादा ट्रैफिक दबाव है, जिससे रोजाना जाम और अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं।
कोतवाली टी से डाकबंगला तक ऑटो का संचालन बंद
कोतवाली टी से मौर्यालोक होते हुए अब कोई भी ऑटो या ई-रिक्शा डाकबंगला चौराहा तक नहीं जा पाएगा। सभी वाहनों को बुद्धा मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया है, जहां वे मल्टी लेवल पार्किंग या मल्टी मॉडल हब में खड़े होंगे। खाली ऑटो को ही डाकबंगला से पटना जंक्शन की ओर जाने की छूट दी गई है।
आर ब्लॉक से आने वाले वाहनों को भी मिला नया रूट
आर ब्लॉक से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अब सीधे जीपीओ गोलंबर पर घूम नहीं सकते। उन्हें या तो वीर कुंवर सिंह यू-टर्न से घूमना होगा या फिर बुद्धा मार्ग की ओर जाना पड़ेगा। अगर कोई वाहन जीपीओ के पास तक आता है, तो उसे वहां बने मल्टी मॉडल हब के पहले तल पर ही पार्किंग करनी होगी।
बसों के लिए भी सख्त नियम लागू
अब कोई भी बस जीपीओ गोलंबर से पिलर नं-03 तक कहीं नहीं रुक सकती। सभी बसों को बंद गेट के साथ निकलना अनिवार्य होगा। अगर कोई बस चालक रास्ते में सवारी बैठाते पकड़ा गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मल्टी मॉडल हब से सिर्फ वही ऑटो और ई-रिक्शा निकलेंगे, जिनमें पहले से सवारी बैठी हो। खाली गाड़ी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अब पटना जंक्शन पर 80-90 ऑटो हटाए गए
नए ट्रैफिक प्लान के बाद पटना जंक्शन के आगे से रोज खड़े होने वाले करीब 80-90 ऑटो को हटा दिया गया है। अब सिर्फ गांधी मैदान की तरफ जाने वाले ऑटो को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
क्यों जरूरी था ये बदलाव?
पटना जंक्शन के चारों ओर अक्सर जाम, धक्का-मुक्की और अव्यवस्था की शिकायतें मिलती थीं। खासकर त्योहार, परीक्षा या छुट्टियों के दौरान तो हालत और भी खराब हो जाती थी। नया प्लान इसी अव्यवस्था को दूर करने के लिए लाया गया है।
क्या करें यात्री?
ट्रेन पकड़ने से पहले ऑटो का नया रूट समझ लें।
अगर आप कंकड़बाग या पटना सिटी से आ रहे हैं, तो करबिगहिया की तरफ उतरने की तैयारी रखें। बिना वजह ऑटो को जबरदस्ती सामने ले जाने की कोशिश न करें, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।