नहाने गये तीन बच्चे तालाब में डूबे, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

 

किशनगंज में ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के हाजी बस्ती गांव में रविवार को नहाने गये तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ और एसएसबी की टीम के द्वारा लगभग 16 घंटे के मशक्कत के बाद तीनों नाबालिग बच्चों के शव बरामद कर लिए गए। जानकारी के अनुसार फिरदौस (9), शाहिना (10), आईसा (9) के रूप में पहचान हुई है।

रविवार कि दोपहर गांव के तीनों बच्चे पोखर में मछली मारने के लिए गए थे। अचानक पैर फिसल जाने के कारण उनमें से एक पोखर के गहरे पानी में डूब गया और उसे बचाने के लिए बाकी दोनों नाबालिग भी डूब गए। लेकिन अपनी सूझबूझ से 6 वर्षीय गुलाम गौस ने स्थानीय लोगों को चिल्ला कर बताया कि मेरी बहन के साथ गांव के दो बच्चे इस पोखर में डूब गए हैं।

जिसके बाद पूरा गांव पोखर के पास आकर आ गया और गोताखोर अपनी हिम्मत दिखाने लगे। आनन फानन में इस बात की सूचना ठाकुरगंज अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी को दी गई। उनके द्वारा एसडीआरएफ और एसएसबी के टीम को घटनास्थल पर बुलाकर खोजबीन करवाना शुरू की गई। लगभग 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों नाबालिग का शव तालाब से बरामद किया गया।

मृतक फिरदौस की मां फातिमा अभी भी उसे ढूंढ रही है। मृतक शाहिना के पिता शाकिर मोहम्मद और मां खुशनेरा को मालूम ही नहीं था, कि उसकी बेटी पोखर में मछली मारने गई है। गांव वालों से पता चला कि उसकी भी बेटी पोखर में डूब गई है। मृतक आयसा पिता अब्दुल हकीम और मां शगुफ्ता का भी रो-रो कर बुरा हाल है। उसके छोटे पुत्र गुलाम गौस से आयशा के डूबने की बात का पता चला। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।