हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 4 किलो 996 ग्राम सोने के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

 

बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 4 किलो 996 ग्राम सोना बरामद किया गया है. साथ ही तीन सोना तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कामाख्या से गोमती नगर जा रही साप्ताहिक ट्रेन से तस्करी कर लाए जा रहे विदेशी सोना की बड़ी खेप को जब्त किया गया है.

जानकारी के अनुसार डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. वही जो सोना ज़ब्त किया गया है उसकी कीमत 3 करोड़ रूपए बताई जा रही है. फिलहाल टीम ने सोनी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं वह सोने की डिलीवरी गोरखपुर में करने वाले थे. 

वहीं दूसरी तरफ आरोपियों की निशानदेही पर डीआरआई ने सरगना को भी गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सरगना के पास से करीब 40 लाख रूपए भी बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.