बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, सदन में बीजेपी नेता की मौत को लेकर भारी हंगामा, दोपहर 2 बजे तक  कार्यवाही स्थगित

 

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. सदन के अंदर बीजेपी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।  विधानसभा मार्च के दौरान 13 जुलाई को लाठीचार्ज में अपने एक नेता की मौत के बाद बीजेपी नेताओं ने आज विधानसभा के अंदर सरकार का विरोध किया. हंगामा को देखते हुए विधानसभा और विधान परिषद दोनों की दोपहर 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 

आपको बता दें कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बीजेपी नेता की मौत को लेकर कहा कि पटना के एसएसपी पोस्टमार्टम  के पहले ही रिपोर्ट जारी कर रहे है. इससे साफ़ है कि प्रशासन इस मामले को रफा दफा करना चाहती है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम पूरे प्रकरण की जांच विशेष जांच कमेटी से करवाने की मांग करते है.