पटना में दो युवकों पर दिनदहाड़े गोलीबारी, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर 

 

पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो युवकों दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। मौके से सात खोखा बरामद हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि चिंकू कुमार(24) और पप्पू कुमार(35) कोरावां गांव में घूम रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने दोनों युवक को सड़क पर दौड़ाकर गोली मारी है। चिंकू कुमार को चार गोली लगी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू कुमार को एक गोली लगी है। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से 7 खोखे बरामद किया गया है। नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि मामला आपसी विवाद को लेकर हो सकता है। चिंकू कुमार पर लगभग पांच मामले पहले से लंबित हैं। पुलिस सभी मामलों को लेकर गहराई से छानबीन कर रही है।अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-नौबतपुर सड़क जाम कर दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है।