नालंदा में एक मकान का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत और कई घायल  
 

 

बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गयी है. मकान का छज्जा गिरने से कुछ लोग घायल भी हुए है. 

जानकारी के अनुसार मानपुर थाना के हरगावां गांव में बारिश से शुक्रवार की रात जर्जर मकान का छज्जा गिर गया. इससे बड़ा हादसा हो गया. हादसा होने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण राहत-बचाव कार्य में जुट हुए है. लोगों ने स्थानीय थाना को इस घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि इस मलबे में दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत (Nalanda News) हो गई, जबकि दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं, जख्मी का इलाज पावापुरी बीम्स अस्पताल में कराया जा रहा है.