मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन सड़क हादसा में लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपालगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क दुर्घटना में लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम  हो गया। 

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जहां यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में गए हुए थे। मांगलिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान भिंगारी पेट्रोल पंप के पास दोनों की भीषण दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल हो गया है। 

बताया जा रहा है कि, जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव निवासी दो युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मांगलिक कार्यक्रम से लौटते वक्त दोनों की बाइक भिंगारी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां भोरे थाना क्षेत्र के बिलरुआ गांव निवासी दिवंगत पृथ्वीनाथ यादव का पुत्र अरविंद यादव एवं शैलेश यादव का पुत्र विकास यादव एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में गए हुए थे। 

मांगलिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान भिंगारी पेट्रोल पंप के पास दोनों की भीषण दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि अपाची बैंक के परचक्खे उड़ गए थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खामपार थाने की पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी हुई है। मौत की सूचना गांव में मिलते हैं गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है।