पटना में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय कर सम्मेलन, देशभर से 400 से अधिक टैक्स विशेषज्ञ होंगे शामिल

 

Bihar news:  बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शताब्दी वर्ष और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टीशनर्स (ईस्ट ज़ोन) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर पटना में एक बड़े राष्ट्रीय कर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 17 और 18 जनवरी 2026 को बिहार चैम्बर के साहू जैन हॉल में आयोजित होगा।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के अलग-अलग राज्यों से आयकर और जीएसटी से जुड़े कर सलाहकार, अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार करीब 400 प्रतिनिधियों के सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है।

आयकर और जीएसटी के अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

सम्मेलन में देश के जाने-माने कर विशेषज्ञ सीए गिरीश आहूजा नए आयकर अधिनियम 2025 और आयकर अधिनियम 1961 की तुलना करते हुए विस्तार से जानकारी देंगे। उनका व्याख्यान खास तौर पर कैपिटल गेन और आयकर के पुनर्मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।

सम्मेलन के पहले दिन यानी 17 जनवरी को अमृतसर की सीए आंचल कपूर जीएसटी कानून के तहत अपराध, दंड और कंपाउंडिंग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगी। उनके सत्र से व्यापारियों और टैक्स प्रोफेशनल्स को जीएसटी से जुड़ी कई व्यावहारिक जानकारियां मिलेंगी।

व्यापारियों और कर सलाहकारों के लिए होगा बेहद उपयोगी

आयोजकों का कहना है कि यह सम्मेलन पूरी तरह टैक्स से जुड़े विषयों पर आधारित होगा, जिससे व्यापारी, टैक्स सलाहकार और अन्य संबंधित लोग अपने ज्ञान को और मजबूत कर सकेंगे। लंबे समय बाद पटना में इस स्तर का राष्ट्रीय कर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

21 साल बाद चैम्बर में राष्ट्रीय कर सम्मेलन

बताया गया कि वर्ष 2005 के बाद पहली बार बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में राष्ट्रीय स्तर का कर सम्मेलन हो रहा है। यह आयोजन चैम्बर के वर्तमान अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में किया जा रहा है। सम्मेलन के संयोजक जगदीश कुमार और स्मित सौरभ हैं, जबकि सह-संयोजक की भूमिका में आशीष प्रसाद और पी.के. मिश्रा शामिल हैं।

उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश करेंगे

इस राष्ट्रीय कर सम्मेलन का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश द्वारा किए जाने पर सहमति प्राप्त हो चुकी है। सम्मेलन को बिहार चैम्बर, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टीशनर्स, बिहार इनकम टैक्स बार एसोसिएशन और बिहार कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त है।

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को बिहार चैम्बर के अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टीशनर्स के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष एम. मलादी श्रीनिवास राव, उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, महामंत्री जी. भास्कर, बिहार इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय रस्तोगी और बिहार कमर्शियल टैक्सेज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.के. मिश्रा ने संबोधित किया।