नई शिक्षक नियमावली को लेकर 11 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में संघों ने समर्थन देने का किया ऐलान 
 

 

बिहार सरकार ने बीते दिन शिक्षक भर्ती नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी. नए नियम में बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी बिहार में आवेदन करने की छूट दी है. इस फैसले को लेकर बिहार के अभ्यर्थी जमकर विरोध कर रहे हैं. उम्मीदवारों का कहना है कि इससे छात्रों का हक मारा जा रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी ने नई शिक्षक नियमावली को लेकर 11 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया करने का फैसला किया है. वहीं इसको लेकर प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ की प्रदेश कार्य समिति की एक बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गयी. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन का हमलोग समर्थन करेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन व संचालन प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्रा ने की. 

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व से नियोजित सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए समंजित करने को लेकर हो रहे 11 जुलाई के कार्यक्रम को समर्थन दिया जाएगा और इसके साथ ही संघ सभी संगठनों से कार्यक्रम की सफलता को लेकर 11 जुलाई से पूर्व सर्व संघीय बैठक करने की अपील की हैं. इस बैठक को प्रदेश कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष नरगीश नाज , तिरहुत प्रमंडल प्रभारी एजाज अहमद , भोजपुर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ,पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष  अजय कुमार सिंह ,सीतामढ़ी जिला कोषाध्यक्ष मो तनवीर अहमद , गोपालगंज जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ,संजय कुमार सिंह , कन्हैया कुमार पासवान ने संबोधित किया.