लखीसराय में निगरानी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी को 40 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा 
 

 

बिहार में भ्रष्टाचार और घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं एक बार फिर निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए लखीसराय में थाना प्रभारी को 40 हजार रूपए रिश्वत लेते धर दबोचा. इसके बाद निगरानी की टीम थानेदार को अपने साथ लेकर चली गई. निगरानी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है.

मिली जानकारी के अनुसार रणधीर कुमार जो मेदनीपुर चौकी थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे. वो बुधवार की कार्रवाई में निगरानी के हत्थे चढ़ गए. 40 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए. थानेदार ने एक जमीन विवाद को सुलझाने के बदले 40 रुपए की डिमांड की थी. इसकी शिकायत उस पीड़ित ने निगरानी से की गई थी. उस पीड़ित ने बताया था कि जमीन विवाद में मैनेज करने के लिए थानाध्यक्ष 40 हजार रुपए घूस देने की मांग कर रहा है. इसी शिकायत पर निगरानी विभाग ने थानेदार को पकड़ लिया और उसे अपने साथ लेकर चली गई.