गोपालगंज में युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, थाना पर जाकर किया जमकर बवाल
बिहार के गोपालगंज में उग्र लोगों ने शनिवार को सड़कों पर आगजनी करके न सिर्फ भयंकर बवाल किया बल्कि थाने पर चढ़कर भारी हंगामा भी किया। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र की घटना है। थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव में चाकूबाजी में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। शुक्रवार की रात को गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाजरत युवक की शुक्रवार की रात मौत हो गई। इस वारदात के विरोध में शनिवार को जमकर हंगामा किया। सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह से ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए और जादोपुर थाना पर जुटने लगे। भीड़ 12 बजे तक थाने के समीप डटी है। बताया गया है कि गुरुवार की शाम जादोपुर शुक्ल गांव में पुल पर बैठे युवक बिट्टू कुमार आकाश कुमार और छोटू साह को बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से इसमें बिट्टू की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया था। इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद मृतक के परिजनों ने उक्त बदमाश के घर पहुंच कर घर पर हमला कर दिया। हमला के दौरान रोकने पहुंचे जादोपुर थाना में पदस्थापित दारोगा राकेश कुमार के साथ गुस्साए लोगों ने धक्का-मुक्की भी की। जिसके बाद ग्रामीण थाना पहुंच कर थाने का घेराव किया। जादोपुर-गोपलगंज मार्ग पर थाना के सामने आगजनी कर हंगामा किया।
भारी संख्या में लोग थाने पर जुटे हुए थे। पुलिस ने जब गेट बंदकर थाने में आने से रोकने की कोशिश की तो उग्रता और बढ़ गई। स्थिति बिगड़ते देख नगर थाना विशम्भरपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया।