वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिला शव 

 

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्ममता से हत्या कर दी गई है. दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार में स्थित पैतृक घर में मुकेश सहनी के पिता रहते थे. हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जीतन सहनी के अलावा घर में 2 से 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे.

 

जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या की गई है, जिसके चलते उनका शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा वापस लौट रहे हैं. फोन पर मामले से जुड़ा हर अपडेट ले रहे हैं. एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है. शव की तस्वीर भी सामने आई है, जो कि काफी भयावह है. शरीर पर जख्म के कई निशान नजर आए रहे हैं.

 

हालांकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है कि आखिर किस वजह से और किन हथियारों से वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं. मुकेश सहनी की पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में शामिल हो गई थी. मुकेश सहनी की पहचान सन ऑफ मल्लाह की है. सहनी मूल रूप से मल्लाह व निषाद की राजनीति करते हैं.