पटना में विकास भवन की दीवार गिरी, बारिश के बाद सचिवालय में हादसा 

 

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को सचिवालय की दीवार बारिश की भेंट चढ़ गई। सचिवालय स्थित विकास भवन की बाउंड्री वॉल ध्वस्त हो गई। अब इसके निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में बुधवार को जलजमाव हो गया।

जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में बुधवार दोपहर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान पटना स्थित सचिवालय में विकास भवन की सड़क से सटी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ी घटना होने से टल गई।

विकास भवन में राज्य सरकार के मंत्री और आला अधिकारी बैठते हैं। ऐसे में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीर रुककर अपने फोन में फोटो और वीडियो बनाते दिखे। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। भवन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

राज्य के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने अपने पटना के सोशल मीडिया पेज पर इस घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आरजेडी ने लिखा, “ नीतीश और मोदी सरकार का खोखला विकास ढह गया। पटना सचिवालय के विकास भवन की बाउंड्री वाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। नीतीश बाबू के 18 साल के विकास के दावे हवा हवाई हो गए। इनके चुनिंदा प्यारे IAS बाबुओं का काला कारोबार कभी पुल के रूप में, कभी सड़कों के रूप में तो कभी सरकारी भवनों के रूप में चरमराकर ढह रहा है।”