ट्रेन लेट होने पर यात्री ने ड्राइवर पर निकाला गुस्सा, फोड़ दिया सिर

 

बिहार में कोहरे की वजह से कई ट्रेन औए फ्लाईट रद्द किया जा रहा है. वहीं कई ट्रेन और  फ्लाईट देरी से चल रहे हैं. जिसको लेकर यात्रियों में काफी नराजगी है. बिहार से के ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें ट्रेन लेट होने पर एक यात्री ने ट्रेन के ड्राइवर पर ही अपना गुस्सा निकला दिया. यात्री ने ड्राइवर का सिर फोड़ दिया. घटना कटिहार के काढ़ागोला की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटा लेट चल रही थी. जिसके लेकर यात्री परेशानी का सामना कर रहे थे. ट्रेन जब काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एक यात्री ने जमकर हंगामा किया और फिर ड्राइवर से बहस शुरू कर दी. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इसी दौरान गुस्साए यात्री ने पत्थर से ट्रेन ड्राइवर के सिर पर हमला दिया.जिससे ड्राइवर को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित ड्राइवर प्रभात चौरसिया हैं. जबकि हमला करने वाला शख्स की पहचान सुशील कुमार शाह के रूप में हुई है. घायल ड्राइवर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हमला करने वाले यात्री को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. एक दूसरे ड्राइवर ट्रेन लेकर रवाना हुआ.