बिना सीट बेल्ट लगाए घूमते नजर आए नीतीश कुमार, क्या उनका भी कटेगा चालान? 

 

पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. पटना में जगह-जगह कैमरे लगा दिए गए हैं. जिसके माध्यम से लोगों को ऑनलाइन चालान कट रहा है. लेकिन क्या ये नियम केवल सामान लोगों के लिए है? हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपने सरकारी आवास से निकले, तो अहम ट्राफिक रूल फॉलो करना भूल गए. नीतीश कुमार बिना सीट बेल्ट के ही पटना की सड़कों पर घूम रहे हैं. 

 

वैसे इसका वीडियो अभी काफी वायरल हो रहा है. नीतीश कुमार का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया है. यह वीडियो रविवार (27 अगस्त) का है. दरअसल आईपीआरडी सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी गतिविधियों को मीडिया तक पहुंचाता है. इसी कम्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सीएम नीतीश कुमार के पटना भ्रमण को लेकर जानकारी दी और एक वीडियो भी साझा किया. इसमें सीएम नीतीश कुमार बिना सीट बेल्ट पहने दिख रहे हैं. इतना ही नहीं नीतीश कुमार कई जगहों पर रूके भी पर किसी अधिकारी तक ने उन्हें याद नहीं दिलाया।  वैसे अब ये सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार का भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के मामले में चालान वसूला जाएगा?