पटना में ट्रेन से गिरकर महिला सिपाही की मौत, 20 दिन पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस 

 

राजधानी पटना में ट्रेन से गिरकर एक महिला सिपाही की मौत हो गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि हाल-फिलहाल में हीं उसकी शादी हुई थी. घटना दानापुर रेल थाना क्षेत्र के नेउरा-गांधी हॉल्ट की पास रविवार शाम की है. जहां ट्रेन से गिरकर महिला सिपाही सपना कुमारी (27 वर्ष) की मौत हो गई. जो बक्सर स्टेशन पर कार्यरत थी. 20 दिनों पहले उसकी शादी हुई थी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को सपना की शादी धनबाद में हुई थी. शादी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए वह बक्सर जा रही थी. इसी दौरान नेउरा-गांधी हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो है. महिला सिपाही का शव पटरी के पास पड़ा हुआ था. इस घटना का प्रत्यक्ष दर्शी अभी सामने नहीं आया है.

हालांकि पुलिस का कहना है की अज्ञात ट्रेन से गिरकर महिला की मौत होने की बात सामने निकलकर आ रही है. मृतक की पहचान पटना की खीरीमोड़ निवासी रामबाबू साव की बेटी सपना कुमारी के रूप में हुई है. वर्तमान में वह फुलवरिशरीफ बोचाचक के पास रह रही थी. वर्ष 2019 में वह नौकरी ज्वाइन की थी.

सपना के भाई का कहना है कि 14 जुलाई को उसकी शादी सीआरपीएफ जवान से हुई थी. पति राहुल कुमार धनबाद के रहनेवाले हैं. शादी से लौट सपना ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए 12 बजे दिन में घर से निकली थी. इसी बीच परिवारवालों के फोन पर बक्सर नहीं पहुंचने पर कॉल आया.

जिसके बाद परिजनों ने कई बार सपना को कॉल लगाया. लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया. मोबाइल ट्रेस करने के बाद महिला का लोकेशन गांधी हॉल्ट के पास पाया गया. जिसके बाद दानापुर जीआरपी से संपर्क किया गया तो गांधी हॉल्ट के पास महिला की मौत होने की सूचना मिली.

चलती ट्रेन से गिरने के बाद मौत की आशंका जताई जा रही है. गिरने से गंभीर चोटें आई होंगी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.