किशनगंज सेक्स स्कैंडल में शामिल महिला गिरफ्तार, आरोपी युवक ने भी किया सरेंडर 

 

बिहार में सेक्स स्कैंडल के दो आरोपी अब कानून के शिकंजे में आ गए हैं। किशनगंज जिले में पुलिस की दबिश के कारण सेक्स स्कैंडल कांड में फरार चल रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया तो वहीं एक पुरूष आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। बहादुरगंज देशियाटोली निवासी आरोपी असगर व धनपुरा कोचाधामन निवासी नाजमीन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। वहीं इसी कांड की आरोपी रोशनी परवीन को पुलिस ने रामपुर चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया है।

किशनगंज पुलिस के द्वारा मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सूचना मिली कि सेक्स स्कैंडल मामले में दर्ज किशनगंज थाना कांड संख्या 370/24 में शामिल एक महिला आरोपी रोशनी परवीन कोचाधामन निवासी, जो पूर्णिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही है। टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए किशनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट पर नाका लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कांड के आरोपी कोचाधामन सोंथा निवासी फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। फरार चल रहे एक आरोपी नकी अनवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापामारी जारी है। प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार व डीआईयू की टीम कार्रवाई में शामिल थी।