मीठापुर बस स्टैंड के एक दुकान पर लगी भयानक आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

 

पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मीठापुर बस स्टैंड स्थित एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है. अगलगी की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में अफरा-तफती मच गई है. मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं. 

जानकारी के अनुसार कबाड़ी की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान धू-धूकर जलने लगी. आग का भयंकर रूप देखकर इलाके के लोग सहम गए हैं. इस घटना की जानकारी लोगों ने तुरंत जक्कनपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जिसके बाद मौके पर 11 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.