3 इडियट्स में लाइब्रेरियन का रोल करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का निधन
 

 

आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन का रोल करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का एक दुर्घटना में निधन हो गया. वह 67 साल के थे. एक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक्टर की मौत की पुष्टि उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट की मैनेज ने की है. पब्लिसिस्ट ने बताया कि अखिल ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे. अखिल मिश्रा रसोई में एक स्टूल पर कुछ काम करने की कोशिश कर रहे थे, तभी कथित तौर पर वह गिर गए और उनके सिर पर चोट लग गई. उसके बाद उनको अस्पताल लाया गया लेकिन वह बच नहीं सके. 

अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट फिल्म शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद गई हुई थीं. सुजैन की मैनेजर ने अखिल के डेथ की खबर को कंफर्म किया है. अखिल ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. उन्होंने भंवर, उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भारत एक खोज, रजनी जैसे शोज किए थे. फिल्मों की बात करें तो, एक्टर ने डॉन अब्बा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, 3 इडियट्स में काम किया था. इंडस्ट्री में अखिल ने सालों काम किया लेकिन पहचान उन्हें 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे के रोल से मिली. सीरियल उतरन में उमेद सिंह बुदेला के रोल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.