अदा शर्मा वामपंथियों-नक्सलियों को सिखाएगी सबक, 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' का देंखे दमदार टीजर  

 

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था। अब वह जल्द ही अपने चाहने वालों को एक और सौगात देने जा रही हैं। अदा की फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ को लेकर फैंस में तगड़ा क्रेज है और इसी को देखते हुए आज मंगलवार (6 फरवरी) को इसका टीजर रिलीज कर दिया गया।

फिल्म में अदा आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में हैं। टीजर में अदा का एक मिनट लंबा मोनोलॉग हर किसी के रौंगटे खड़े कर देता है। यह मोनोलॉग फिल्म की दमदार कहानी और कुछ सच्चाइयों की झलक है। निर्माताओं ने शहीदों की संख्या के बारे में सच्चाई उजागर की है और बताया है कि कैसे हमारे देश में सूडो इंटेलेक्चुअल्स चीन के पैसे से देश को तोड़ने के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं।

इस पर अब गहराई से सोचने का समय है। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं। फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है। यह 15 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल तय हुई थी।

<a href=https://youtube.com/embed/ubyCImk2Ync?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ubyCImk2Ync/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">