बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेश का नेशनल लेवल पहलवान 

 

सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस की जांच लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। शहजाद बांग्लादेश में नैशनल लेवल का कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है। यही वजह बताई जा रही है कि बेहतर शारीरिक बनावट वाले सैफ भी उसे काबू करने में नाकाम रहे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहजाद सामान्य कद-काठी का व्यक्ति है, लेकिन उसने कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले किए हैं। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह हल्के वजन की कुश्ती का खिलाड़ी है, जिससे उसे फुर्ती और ताकत दोनों का फायदा मिला। यही वजह थी कि वह सैफ को चकमा देकर आसानी से भागने में सफल रहा।

सैफ की बिल्डिंग क्यों बनी निशाना?
शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसने सैफ की बिल्डिंग को इसलिए चुना क्योंकि यह ऊंचाई में ज्यादा नहीं थी और सिक्योरिटी में खामियां थीं। उसने पहले से ही वहां का मुआयना किया था और यह जान लिया था कि किस समय सुरक्षा व्यवस्था कमजोर रहती है।

पुलिस इस मामले में शहजाद से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि उसके इरादों और मंसूबों का खुलासा किया जा सके। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या उसका मकसद सिर्फ चोरी था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी हुई है।