Film History की तीसरी Highest Grossing Bollywood film बनी 'Dhurandhar', 28वें दिन भी किया Bumper Collection... 

Dhurandhar Box Office Collection Day 28: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करते हुए बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही है. महज 25 दिनों में 1113 करोड़ का कलेक्शन कर ये फिल्म इतिहास की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. कमाई के मामले में फिल्म ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका ओवरऑल कलेक्शन 1050 करोड़ है. अब ये फिल्म जल्द ही जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है...
 

Dhurandhar Box Office Collection Day 28: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करते हुए बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही है. महज 25 दिनों में 1113 करोड़ का कलेक्शन कर ये फिल्म इतिहास की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. कमाई के मामले में फिल्म ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका ओवरऑल कलेक्शन 1050 करोड़ है. अब ये फिल्म जल्द ही जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्में

  • दंगल- 1968 करोड़
  • जवान- 1148 करोड़
  • धुरंधर- 1113 करोड़ (25 दिनों में)
  • पठान- 1050 करोड़
  • एनिमल- 917 करोड़
  • पुष्पा 2- 830 करोड़ रुपये (हिंदी) (नेट कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा)
  • धुरंधर - करोड़ रुपये (इंडिया नेट कलेक्शन)
  • जवान- 640. 25 (नेट कलेक्शन) (584 करोड़ रुपये हिंदी)
  • स्त्री 2-627 करोड़ रुपये
  • छावा- 600 करोड़ रुपये
  • गदर 2- 525.5 करोड़ रुपये
  • पठान- 543 करोड़ रुपये इंडिया नेट कलेक्शन, (524.5 करोड़ रुपये हिंदी)
  • बाहुबली 2 -1030.42 करोड़ रुपये- नेट इंडिया कलेक्शन, (511 करोड़ रुपये हिंदी)
  • एनिमल- 554 करोड़ रुपय इंडिया नेट कलेक्शन, (505 करोड़ रुपये हिंदी)
  • केजीएफ चैप्टर 2- 859.7 करोड़ रुपये इंडिया नेट कलेक्शन, (434.7 करोड़ रुपये हिंदी)
  • आरआरआर - 782 करोड़ रुपये इंडिया नेट कलेक्शन, (278 करोड़ रुपये हिंदी)

धुरंधर अपना एक महीना पूरा करने जा रही है. धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 28 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 28 दिनों में धुरंधर ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स बनाए तो कई तोड़े भी. रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन स्टारर फिल्म धुरंधर बहुत जल्द बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी. धुरंधर के सामने अब शाहरुख खान की सबसे कमाऊ फिल्म जवान का रिकॉर्ड है. जवान का रिकॉर्ड टूटने से पहले जानेंगे कि फिल्म ने 28 वें दिन कितनी कमाई की है और फिल्म का कुल डोमेस्टिक व वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हो गया है. 

धुरंधर अपनी रिलीज के 4 हफ्ते पूरे कर चुकी है. धुरंधर ने पहले हफ्ते डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 218 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 261.5 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 189.3 करोड़ रुपये कमाए हैं. धुरंधर ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 28वें दिन... करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, धुरंधर ने चौथे हफ्ते .... करोड़ रुपये का का कलेक्शन किया है. 28वें दिन की कमाई से धुरंधर का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन ... करोड़ रुपये का हो गया है.