भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच विवाद में एक महिला की एंट्री, बदसलूकी का आरोप, तेज प्रताप ने भी दी प्रतिक्रिया

 

Patna: मनेर विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच का विवाद अब एक नई दिशा में बढ़ता जा रहा है। इस बार पंचायत की एक महिला पिंकी देवी ने पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाकर पूरे मामले को और उलझा दिया है।

महिला का आरोप 

पिंकी देवी का कहना है कि वह अपने पति की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव के पास गई थीं। सचिव ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि आवेदन करने में देर हो गई है, इसलिए अब "काम करवाने के लिए" पैसे देने होंग पिंकी देवी के मुताबिक, सचिव ने 1500 रुपये की मांग की, लेकिन उस वक़्त उनके पास सिर्फ 500 रुपये ही थे, जो उन्होंने दे दिए। बाकी पैसे बाद में देने का वादा किया।

गाली-गलौज और काम से इनकार!

वहीं, आठ दिन बाद जब वह दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र लेने पहुंचीं, तो सचिव ने न सिर्फ़ उनसे बदसलूकी की, बल्कि काम करने से भी साफ इनकार कर दिया। अपमानित होकर पिंकी देवी सीधे विधायक भाई वीरेंद्र के पास पहुंचीं और उनसे मदद मांगी।

वायरल हुआ ऑडियो: "जूते से मारूंगा"

विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को कॉल किया, लेकिन यह बातचीत अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। करीब तीन मिनट का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें भाई वीरेंद्र गुस्से में पंचायत सचिव को धमकाते हुए कहते हैं कि, "तुम मनेर के विधायक को नहीं पहचानते? सरकारी कर्मचारी हो और बोलते हो ‘बोलिए’? नौकरी कैसे कर रहे हो? जूते से मारूंगा!" वे यह भी कहते हैं कि अगर सचिव ने प्रोटोकॉल नहीं माना, तो उसे नौकरी से निकलवा देंगे। ऑडियो में पंचायत सचिव संदीप कुमार कहते हैं कि बिना पहचान के वह सीधे तौर पर फोन पर किसी की पहचान नहीं कर सकते, जिस पर विधायक और भड़क गए। 

अभी तक नहीं मिला प्रमाण पत्र

पिंकी देवी का कहना है कि अब तक उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला है। उन्होंने न्याय की मांग की है। वहीं, पंचायत सचिव की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वायरल ऑडियो की अभी तक सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामला तेजी से राजनीतिक रंग पकड़ रहा है। क्षेत्र के लोग और राजनीतिक हलके इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं।

इसी बीचे तेज प्रताप यादव ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी।

मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया...

अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं?

संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।