तेज प्रताप यादव को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर, सलमान खान ने खुद की कॉल – चुनाव की वजह से किया इनकार
Mumbai/Patna: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन के साथ जल्द ही लौटने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी शो को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन इस बार जो खबर सामने आई है, वह बिहार के लोगों के लिए खास दिलचस्प हो सकती है।
दरअसल, बिग बॉस 19 के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महुआ से विधायक तेज प्रताप यादव को शो में आने का ऑफर मिला है। सूत्रों के अनुसार, खुद शो के होस्ट सलमान खान ने तेज प्रताप यादव को फोन कर बिग बॉस में आने का न्योता दिया है।
तेज प्रताप यादव क्यों?
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि बीते कुछ महीनों में तेज प्रताप यादव की राजनीतिक और निजी जिंदगी में जो हलचल रही है, वह उन्हें शो के लिए एक परफेक्ट कंटेस्टेंट बनाती है। इसके साथ ही, हर साल बिग बॉस में बिहार से किसी न किसी प्रतिभागी को जगह दी जाती है, तो इस बार तेज प्रताप पर मेकर्स की नज़र टिकी है।
इस बार डबल थीम: राजनीति और रिवाइंड
शो में इस बार दो थीम रखी गई हैं पॉलिटिक्स और रिवाइंड। पहली बार शो में डबल थीम होगी। पॉलिटिक्स थीम के तहत राजनीति से जुड़ी हस्तियों को बुलाया जा रहा है। ऐसे में तेज प्रताप यादव का नाम फिट बैठता है। वहीं ‘रिवाइंड’ के जरिए पुराने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की झलक भी शो में देखने को मिल सकती है।
तेज प्रताप ने किया ऑफर से इनकार, बाद में ले सकते हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री
हालांकि, तेज प्रताप यादव से जुड़े लोगों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने शो की शुरुआत में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। इसका कारण बताया गया है बिहार विधानसभा चुनाव।
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप चुनावी व्यस्तताओं के चलते अभी शो में नहीं जा सकते। लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती। माना जा रहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद तेज प्रताप बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए नजर आ सकते हैं। मेकर्स भी इस संभावना पर विचार कर रहे हैं।
इस बार सबसे लंबा होगा बिग बॉस सीजन
सूत्रों के अनुसार, इस बार बिग बॉस का सीजन पहले से कहीं ज्यादा लंबा होगा। जहां बीते सीजन लगभग 105-110 दिनों तक चलते थे, वहीं बिग बॉस 19 पूरे 150 दिनों से ज्यादा चल सकता है।
नज़रें अब तेज प्रताप पर टिकी हैं
अब देखना यह होगा कि तेज प्रताप यादव सच में वाइल्ड कार्ड बनकर घर में एंट्री करते हैं या नहीं। लेकिन एक बात तय है अगर वे शो में आए, तो यह सीजन पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प और चर्चित होने वाला है।