देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 516 नए मामले आए सामने

 

देश में कोरोना के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 516 नए मामले सामने आए. इस दौरान 501 मरीजों की मौत हुई. इतना ही नहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 लाख 81 हजार 889 डोज़ दी गईं. 

आपको बता दे देश में कोरोना के 1 लाख 37 हजार 416 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 44 लाख 14 हजार 186 तक पहुंच गई है. इतना ही नहीं देश में अब तक कोरोना के कारण 4 लाख 62 हजार 690 मरीज जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि सरकार बच्चों को कोरोना टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और इस संबंध में कोई भी निर्णय विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही लिया जाएगा. वैसे बता दे देश में कोरोना के अब तक 110 करोड़ 79 लाख 51 हजार 225 डोज़ दी जा चुकी हैं.