देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,348 नए मामले आए सामने

 

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. तीसरी लहर की आशंका और लगातार बढ़ रहे वैक्सीनेशन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में कई गतिविधियां फिर से शुरू की जा चुकी हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,348 नए मामले सामने आए है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 805 लोगों की मौत हो गई. वैसे अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 13 हजार 198 लोगों ने जंग जीती और डिस्चार्ज हो गए.

आपको बता दे कि देश में अब कोरोना के 1,61,334  सक्रिय मरीज बचे हैं. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,46,157 हो गई है। इसके अलावा ठीक होने वालों का आंकड़ा  3,36,27,632 पर पहुंच गया है. वहीं, देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,57,191 हो गई है. इसके अलावा अभी तक कुल टीकाकरण 1,04,82,00,966 हो चुका है. इतना ही नहीं इसके साथ 3 करोड़ 36 लाख 27 हजार 632 डिस्चार्ज हो चुके हैं.