पटना में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले, पिछले 24 घंटे में 83 नए केस 

 

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें पटना के 83 लोग शामिल हैं. वैसे पटना में पटना में 148 दिन बाद कोरोना के 83 मरीज मिले हैं. इससे पहले चार फरवरी को पटना में 85 मरीज मिले थे. पटना में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.40 फीसदी हो गई जबकि राज्य में यह 0.97 फीसदी है. वहीं रिकवरी रेट 98.477 फीसदी है.

आपको बता दें कि अररिया में 3, अरवल 2, औरंगाबाद 1, बांका 3, बेगूसराय 6, भागलपुर 1, भोजपुर 1, पूर्वी चंपारण 2, गया 7, गोपालगंज 2, जहानाबाद 1, मधुबनी 2, मुंगेर 1, मुजफ्फरपुर 4, पूर्णिया 1, समस्तीपुर 1, शेखपुरा 1, सुपौल 2, पश्चिमी चंपारण में 1 एवं दूसरे राज्य से बिहार आए 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई. इतना ही नहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,30,126 सैंपल की कोरोना जांच की गई. पिछले 24 घंटे में 41 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत रही. इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8 लाख 31 हजार 494 मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से अबतक 8 लाख 18 हजार 828 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,256 मरीजों की मौत हो चुकी है.