बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 363 नए मामले आए सामने 
 

 

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 363 नए मामले सामने आए है. इस दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. सबसे अधिक पटना जिले में 118 नये पाॅजिटिव मिले हैं, जबकि 83 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं अगर एक्टिव मरीजों की बात करे तो एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 1743 और पटना में 693 हो गयी है. 

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आकड़ें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 लाख 23 हजार 691 सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें 363 पॉज़िटिव मामले मिले. इस दौरान 468 मरीज स्वस्थ भी हुए है. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 118 नये मरीज मिले हैं. वहीं नालंदा में 17, मुजफ्फरपुर में 22, भागलपुर व सुपौल में 20-20,  मुंगेर में 14, जहानाबाद में 10, किशनगंज में 12, अररिया, वैशाली व गया में 9, खगड़िया, सीतामढ़ी व सारण में आठ-आठ, औरंगाबाद व बांका में सात-सात, अरवल व कैमूर में 6,  मधेपुरा, बेगूसराय व जमुई में 5, कटिहार व लखीसराय में 4, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा में 3, सीवान, भोजपुर, नवादा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में 2और मधुबनी में एक नए संक्रमित मिले हैं.