बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामले, पिछले 24 घंटे में 469 आए केस 

 
COVID CASE

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 469 एक्टिव मरीज मिले. वहीं इसमें दो लोगों की मौत भी हो गई. जानकारी के अनुसार बिहार में सबसे ज्यादा मामला पटना से सामने आया है जहां पिछले 24 घंटे में 189 संक्रमित पाए गए.

2986 Cases Of Corona Reported In One Day In Bihar Total Number Exceeded 50  Thousand | कोरोना वायरस: बिहार में कोरोना के एक दिन में 2,986 मामले आए  सामने, कुल संख्या 50 हजार के पार

पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22, सुपौल में 20, अररिया में 15, गया व मुंगेर में 13-13, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 11-11 मरीज पाए गए. वहीं, रोहतास में 9 , बेगूसराय व मधुबनी में 8-8, बांका, कैमूर, खगड़िया, नालंदा व दरभंगा में 7-7  किशनगंज, जमुई व सारण में छह-छह, औरंगाबाद व सीवान में पांच-पांच, वैशाली व पश्चिम चंपारण में चार-चार, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद व मधेपुरा में तीन-तीन, लखीसराय व गोपालगंज में दो-दो और पूर्वी चंपारण में एक संक्रमित मिले.

वैसे बता दें बुधवार को राज्य में एक लाख 14 हजार 163 सैंपलों की जांच हुई. जिसमें एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2350 पाई गई. वहीं अगर मंगलवार की बात करें तो, कुल 324 नए संक्रमित मंगलवार को पाए गए थे. वहीं, पटना में मंगलवार को 130 नए मामलें सामने आए थे. जानकारी के अनुसार बिहार मेंअब तक कुल 8,25,435 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2350 है.