देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में 5476 नए केस आए सामने 

 
fg

कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज फिर हल्की गिरावट दर्ज की गई है. जी हां देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 476 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 158 लोगों की मौत हो गई. जबकि कल 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं. 

भारत में COVID रोग का निदान: जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है वे फिर वायरस की चपेट  में आ सकते हैं, इसलिए नियमित फॉलो-अप जरूरी | TV9 Bharatvarsh

आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में 13 हजार 450 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 59 हजार 442 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 36 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ देश में कल 1,78,55,66,940 लोगों को वैक्सीन लगी थी.वहीं आज 1,78,83,79,249 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई.

वैसे राष्ट्रीय राजधानी की बात करे तो वहां शनिवार को कोरोना के 274 नए मामले सामने आये थे. जबकि संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत रही. इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली में मृतक संख्या 26,134 पर स्थिर है. एक दिन पहले कोरोना की 47,652 जांच की गई थी. 

<a href=https://youtube.com/embed/1MCz3KcdzAA?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/1MCz3KcdzAA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">