बिहार में कोरोना ने दी दस्तक, पटना में दो युवक मिले कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत
Dec 22, 2023, 10:51 IST

कोरोना वायरस एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. पटना में कल कोरोना के दो मरीज मिले हैं. एक मरीज पटना का रहनेवाला है तो दूसरा बांका का है. युवकों की उम्र 25 और 29 साल बताई जा रही है. एक मरीज साइनस की सर्जरी कराने बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल आया था तो दूसरा आईजीआईएमएस में इलाज कराने पहुंचा था. लक्षण मिलने पर दोनों की कोरोना की जांच की गई दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसकी पुष्टि स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर रंजीत कुमार ने की है. अब इनके सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी जिससे पता चलेगा कि दोनों नए वेरिएंट जीएन-1 से पीड़ित है या फिर कोरोना का कोई अन्य वेरिएंट है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आईटीपीसीआर जांच बढ़ाई गई. अभी तक राज्य में 2500 कोरोना की जांच हो रही थी. अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है. निर्देश है कि जो भी मरीज लक्षण लेकर अस्पताल आ रहे हैं उनकी आईटीपीसीआर जांच जरूर हो.
उधर, दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सभी जिलों में कोरोना आरटीपीसीआर जांच कराने का निर्देश दिया गया है. सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाएं, उपकरण, ऑक्सीजन सिलिंडर, निवोलाइजर और पीएसए प्लांट को एक्टिव रखने को कहा गया है. सभी जिलों व मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल कोरोना को लेकर किसी प्रकार घबराने की आवश्यकता नहीं है.