पांच किलो आम के लिए अपने ही भाई पर किया एसिड अटेक

Report: Tamanna Ranjan
 

बिहार मे एक भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई को एसिड से जला दिया. घटना गोपालगंज बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है. वही घायल भाई डॉक्टर है. उसका चेहरा, बाल और गरदन बुरी तरह से जल गया है. इस बड़े वारदात की वजह हैरान करने वाली है. महज पांच किलो आम के विवाद में भाई का रिश्ता कलंकित हो गया. 

लोगों ने बताया की द्विजेन्द्र कुमार तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई है. द्विजेन्द्र तिवारी डॉक्टर हैं. दोनों भाइयों के   बीच अक्सर पारिवारिक विवाद चलता रहता है. वही गुरुवार की शाम में परिवार के ही बगीचे में से आम तोड़ा जा रहा था. जहा मजदूरों ने गलती से लगभग पांच किलो आम तोड़ लिया एक ऐसे पेड़ से जिस पेड़ से आम तोड़ने की मनाही थी. यह बात आरोपी राजेश तिवारी को हजम नहीं हुई. पांच किलो आम के लिए एक बार फिर दोनों के बीच विवाद छीड़ गया. उसी रात गुस्सा और आक्रोश में सो रहे डॉक्टर पर भाई और भतीजे समेत दोनों लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया. एसिड अटेक से डॉक्टर का चेहरा बाल समेत कई अंग जल गई. 

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उनका चेहरा और बाल भाई और भतीजेका पसंद नहीं था. दोनों कई बार इसके लिए धमकी दे चुके थे .क्लिनिक में आकर भी धमकाया था. घायल डॉक्टर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने वहीं पहुंचकर बयान दर्ज किया.