हिमाचल के चंबा में एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मां और बेटी की मौत

हिमाचल के चंबा जिले के रजेरा-गागला मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. वही इस हादसे में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं. बता दे हादसे के बाद राहगीरों व स्थानीय लोग राहत व बचाव के लिए आगे आए. वही दुर्घटना का… Read More »हिमाचल के चंबा में एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मां और बेटी की मौत
 

हिमाचल के चंबा जिले के रजेरा-गागला मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. वही इस हादसे में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं. बता दे हादसे के बाद राहगीरों व स्थानीय लोग राहत व बचाव के लिए आगे आए. वही दुर्घटना का शिकार हुए सभी घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामला दर्ज कर मौके पर मिले शव को कब्जे में ले लिया गया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आपको बता दे कि गेहरा गांव निवासी प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह गागला मार्ग पर स्थित किसी मंदिर में माथा टेकने गए हुए थे. जब वह वापस लौट रहे थे तो राजेरा से कुछ दूरी पर गागला मार्ग पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी. हादसे के दौरान कार में 5 लोग मौजूद थे. हादसे में प्रताप सिंह के पुत्र, पुत्री और कार चालक अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि प्रताप सिंह की पत्नी बीना देवी और उनकी बेटी की अस्पताल पहुंचते ही मृत्यु हो गई. वहीं पुत्री रंजना की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

https://youtu.be/nZ7qBoZRagg