मध्य प्रदेश में एक महिला ने करवाचौथ पर अपने पति को किया आग के हवाले

जब पूरे देश में महिलायें बुधवार को अपने पति की आरती उतारकर करवाचौथ का व्रत पूरा कर रही थीं तब मध्य प्रदेश के धार जिले में एक महिला ने अपने पति को आग के हवाले कर दिया. वही घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई. बाद में पुलिस… Read More »मध्य प्रदेश में एक महिला ने करवाचौथ पर अपने पति को किया आग के हवाले
 

जब पूरे देश में महिलायें बुधवार को अपने पति की आरती उतारकर करवाचौथ का व्रत पूरा कर रही थीं तब मध्य प्रदेश के धार जिले में एक महिला ने अपने पति को आग के हवाले कर दिया. वही घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई. बाद में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दे कि यह मामला मध्य प्रदेश के गंधवानी थाना इलाके के बोर डाबरा का है. यहां हीरल नाम की महिला ने अपने पति तोप सिंह को जिंदा जला डाला. पति पर घासलेट डालकर उसे जलाने के बाद हीरल ने जैसे-तैसे अपने भाई को घटना बताई. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली और मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची. पीड़ित पति को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया लेकिन वहां से गंभीर अवस्था में उसे धार के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वही दूसरी ओर पुलिस ने मीडिया को बताया कि पति ओर पत्नी के बीच काफी विवाद होता था. वही विवाद होने की मुख्य वजह शादी के 8 साल बाद भी बच्चे नहीं होना था. पुलिस के मुताबिक बच्चे नहीं होने की वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. घटना वाले दिन विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी हिरलबाई ने केरोसीन डालकर पति तोप सिंह को आग के हवाले कर दिया.

https://youtu.be/1Stuhv_LZhU