पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली
पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. अपराधी दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के ठाकुरबारी रोड की है. जहां एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद आनन फानन में युवक को पीएमसीएच (PMCH) में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि युवक की हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर दो अपराधी सवार हैं. बीच सड़क पर स्कूटी सवार युवक को पहले एक गोली मारी जाती है. युवक जख्मी हालत में अपनी स्कूटी गिराकर भागने लगता है, लेकिन आगे जाकर वह गिर जाता है. पीछे से अपराधी आते हैं और दनादन 5 गोली मारकर बाइक पर सवार होकर फरार जाते हैं.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नालंदा जिले के लहेरी थाना के रहने वाले युवक रमेश के रूप में हुई है, जो पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र में रहता था. युवक सुबह सुबह बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन सरेआम उसे गोली मार दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.