रांची में हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप को फिर बनाया निशाना, 50 हजार लूट कर हुए फरार
राजधानी रांची में आपराधिक घटनाएं एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीती रात तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना के दौरान बदमाशों ने पंप पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना रात के समय हुई जब शहर में तेज बारिश हो रही थी। अपराधियों ने बारिश का लाभ उठाते हुए रेनकोट और हेलमेट पहनकर अपनी पहचान छिपा ली थी। शुरुआत में वे सामान्य ग्राहकों की तरह पेट्रोल भरवाने के बहाने पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने हथियार निकालकर कर्मचारियों को डराया और कैश काउंटर से पैसे लूट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं, जिनमें लुटेरों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस बाइक से बदमाश आए थे, उसकी नंबर प्लेट में हेरफेर की गई थी ताकि पहचान न हो सके।
शहर में बढ़ रहे बाइक सवार लुटेरों के हमले
रांची में बीते कुछ महीनों में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों द्वारा मोबाइल छिनतई, चैन स्नैचिंग और अब पेट्रोल पंप लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह हालिया मामला भी इसी बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लुटेरों का संबंध किस गिरोह से है। फरार अपराधियों के भागने के मार्ग में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।