अररिया में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम: गैस कटर से मशीन काटते हुए भाग निकले चोर
Bihar: बिहार के अररिया में शनिवार की सुबह एक बड़ी वारदात होते-होते बच गई। एसबीआई (SBI) के एटीएम सेंटर को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते पुलिस को जानकारी मिल जाने के कारण चोर अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना एसपी कार्यालय, एसपी आवास और नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई।
कैसे हुई वारदात की शुरुआत?
घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। अररिया बस स्टैंड रोड स्थित केनरा बैंक के सामने एसबीआई के एटीएम सेंटर को गैस कटर से काटा जा रहा था। एसबीआई के कंट्रोल रूम को एटीएम में संदिग्ध गतिविधि का फुटेज मिला, जिसके बाद तुरंत मकान मालिक मृगेंद्र मणि को फोन कर सूचित किया गया।
पुलिस को देरी में भनक, चोर फरार
मकान मालिक ने तुरंत नगर थाना, एसपी समेत अन्य अधिकारियों और परिचितों को सूचना दी। लेकिन पुलिस गश्ती दल मौके पर समय से नहीं पहुंच पाया। इस बीच, चोरों को आभास हो गया कि उनकी हरकत पकड़ी गई है। वे वहां से फरार हो गए।
कितनी हुई नुकसान?
चोरों ने एटीएम मशीन को लगभग आधा काट दिया था, लेकिन पैसे निकालने से पहले ही बाहर निकल भागे। एक अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर वे चांदनी चौक से मुख्य बाजार होते हुए पूर्णिया की ओर भाग निकले।
पुलिस की बड़ी चूक?
- घटना स्थल से थाना मात्र 2 मिनट की दूरी पर था।
- गश्ती गाड़ी मौके पर समय से नहीं पहुंच सकी।
- एसपी ऑफिस से इतनी नजदीकी के बावजूद चोर आराम से भाग निकले।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत जुटाए हैं और अर्टिगा गाड़ी के नंबर व दिशा की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सवाल खड़े करता है ये मामला
- पुलिस गश्त अगर मजबूत होती तो क्या चोर पकड़े जा सकते थे?
- थाने और एसपी ऑफिस से इतनी नजदीक वारदात का होना क्या सुरक्षा व्यवस्था की पोल नहीं खोलता?