शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच से दिनदहाड़े 20 लाख रुपए की बड़ी लूट

 

बिहार के शिवहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच से दिनदहाड़े 20 लाख रुपए की बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद शिवहर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. साथ में अन्य पुलिस पदाधिकारी भी बैंक पहुंचे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बैंक के खुलने के कुछ ही देर बाद बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया. पांच बदमाशों ने बैंक से करीब 20 लाख रुपए लूट लिए और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद शिवहर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.