NEET छात्रा केस में बड़ा खुलासा: डिलीट किए गए WhatsApp चैट SIT ने किए रिकवर, हाथ लगी निजी डायरी, आखिरी कॉल पर सस्पेंस

 

NEET Student Case: पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में SIT की टीम जहानाबाद जिले के पतियावां गांव पहुंची, जो मृतका का पैतृक गांव है। यहां टीम ने परिजनों से बातचीत कर घटना से जुड़े कई पहलुओं पर जानकारी जुटाई।

टीम में परसा थाना की थानाध्यक्ष मोनिका रानी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे। हालांकि, जांच से जुड़े किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात करने से इनकार किया और मामले को गोपनीय बताया।

परिजनों से बार-बार पूछताछ पर पिता ने जताई पीड़ा

इस बीच पीड़िता के पिता ने SIT की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से SIT की टीम लगातार गांव आ रही है और हर बार उनसे और परिवार के अन्य सदस्यों से वही सवाल दोहराए जा रहे हैं।

पीड़िता के पिता ने कहा कि वह पहले ही अपनी बेटी के साथ हुई घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं। ऐसे में बार-बार एक जैसे सवाल पूछे जाने से उनका मानसिक दर्द और बढ़ रहा है।

न्याय की मांग पर अड़े परिजन

हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कहा कि वे SIT की जांच से तभी संतुष्ट होंगे, जब उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा, यहां तक कि फांसी दिए जाने की मांग की है।

फिलहाल SIT की टीम मामले की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है। गांव में पूछताछ के बाद अब जांच आगे किस दिशा में जाएगी, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।

रिपोटर: पवन कुमार, जहानाबाद