बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, वैशाली में सिपाही को उतारा मौत के घाट 
 

 

बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. अपराधियों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं है. ताजा मामला वैशाली से सामने आ रहा है. जहां दोपहर तीन अपराधी यूको बैंक शाखा के सामने लूट का प्रयास करने लगे, ये देखकर वहां तैनात गश्ती टीम के सिपाही अपनी वर्दी की लाज रखने के लिए अपराधियों के सामने कूद पड़े. जिसके बाद अपराधियों ने सिपाही को अपने तरफ आता देख उन पर गोली चला दी, गोली लगने से एक जवान बुरी तरह घायल हो गए, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

आपको बता दें कि सराय थाना क्षेत्र की पुलिस सोमवार को सराय चौक पर यूको बैंक शाखा के सामने वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो वह सभी बाइक पटक कर भागने लगे. इसी दौरान दो संदिग्ध को पुलिस ने दबोच लिया. जबकि एक अपराधी ने चार राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी को दो गोलियां लगी. आनन-फानन में उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. मृत पुलिसकर्मी का नाम अमिताभ कुमार है, जो सराय थाना में पोस्टेड थे.