Bihar Crime News: बधाई के विवाद में चली गोली: बच्चे के जन्म की खुशी मातम में बदली, 20 साल की युवती घायल

 

Bihar crime news: बाईपास थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी के पास बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। घर में बच्चे के जन्म की बधाई लेने पहुंची किन्नर से विवाद इतना बढ़ गया कि उसने 20 वर्षीय युवती को गोली मार दी। घायल युवती की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, परिवार में बच्चे के जन्म के बाद बधाई लेने के लिए किन्नर घर पहुंची थी। इसी दौरान बधाई की रकम को लेकर बहस हो गई। बात बढ़ने पर पहले मारपीट हुई और फिर किन्नर ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली काजल के बाएं हाथ के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद परिजन आनन-फानन में काजल को नजदीकी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

रिपोटर: मुकेश कुमार, पटना सिटी