बिहार: जदयू विधायक मो. शर्फुद्दीन के वाहन पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, 8 लोग गिरफ्तार

बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस कारण राज्य में राजनीतिक गतिविधियों में इजाफा हुआ हैं. दूसरी ओर कोरोना वायरस संकट के बावजूद भी स्थानीय नेताओं का जनसंपर्क अभियान जारी हैं. वही इसी बीच शिवहर के जदयू विधायक मो. शर्फुद्दीन के वाहन पर शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने हमला कर… Read More »बिहार: जदयू विधायक मो. शर्फुद्दीन के वाहन पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, 8 लोग गिरफ्तार
 

बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस कारण राज्य में राजनीतिक गतिविधियों में इजाफा हुआ हैं. दूसरी ओर कोरोना वायरस संकट के बावजूद भी स्थानीय नेताओं का जनसंपर्क अभियान जारी हैं. वही इसी बीच शिवहर के जदयू विधायक मो. शर्फुद्दीन के वाहन पर शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.

आपको बता दे कि ये मामला जिले के पिपराही थाने के मेसौढ़ा गांव का हैं. विधायक देर रात अपने किसी समर्थक के घर से भोज खाकर लौट रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया और बदमाशों ने उनके कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. वैसे इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ हैं. वही हमले के बाद जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया हैं. फिर स्थानीय पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद दबिश देकर पिपराही थाने के महुआवा गांव के मो. वामिक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.